प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट मे 27 फरवरी को फ़ूड लाइसेंस कैंप लगाया गया। कैंप में छोटे बड़े व्यवसायियों ने कतारबद्ध होकर रजिस्ट्रेशन कराया।
जानकारी के अनुसार फूड रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस कैम्प फ़ूड पदाधिकारी श्वेता अमृता लकड़ा के चैम्बर मे लगाया गया। जिसमे क्षेत्र में दैनिक व्यवसाय करनेवाले ठेले वाले, खोमचे वाले, साधारण फुट-पाथ दुकान वाले, साथ ही जिनका सालाना बारह लाख से अधिक टर्न ओभर है या काम है वे सभी पंक्तिबद्ध होकर शांति पूर्ण लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन करवाने मे लगे रहे।
इस अवसर पर बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया की सभी छोटे-बड़े दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है। यदि जो व्यवसायी रजिस्ट्रेशन नहीं बनाते है और जाँच मे पकड़े जायेंगे तो फ़ाईन के साथ छः महीने का जेल भी हो सकता है। एसडीओ कुमार ने बताया कि ये कार्य ऑनलाईन हो रहा है। जो इस कैम्प मे नहीं आ सकते है वे ऑन लाईन भी अप्लाई कर सकते है।
137 total views, 1 views today