एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ बोकारो जिला में लगातार सीसीएल प्रबंधन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके कोयला का अवैध व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों, स्थानीय पुलिस प्रशासन और अवैध धंधेबाजो के बीच इन दिनों चूहा-बिल्ली, शह-मात का खेल चल रहा है। आयेदिन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़े जा रहे हैं, फिर भी इस धंधे पर विराम नहीं लग पा रहा हैं।
इसी क्रम में एकबार फिर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी आरके सिंह के निर्देश पर 27 फरवरी को क्षेत्रीय एवं परियोजना सुरक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र के स्वांग-गोविंदपुर फेज टू के करमटिया बस्ती के निकट कोयले के अवैध खनन से बने सुरंगों को डोजर मशीन द्वारा डोजरिंग कर ध्वस्त कर दिया गया।
बताया जाता हैं कि सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई से स्थानीय कोयला तस्करो की भवें तन गयी है। वहीं क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी सिंह भी अवैध धंधेबाजो के खिलाफ कमर कसकर उनके मंसूबो पर बुलडोजर चलाने में लगे हैं।
आज के इस कार्रवाई के दौरान मौके पर महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, एचएसजी देवांशु कुमार, आशीष एक्का, स्वांग परियोजना सुरक्षा विभाग के प्रभारी प्रदीप महतो, महिला गृह रक्षा वाहिनी के ललिता कुमारी, विनीता कुमारी सहित कई सुरक्षा गार्ड व होम गार्ड के जवान मुख्य रूप से शामिल थे।
138 total views, 2 views today