एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बिरसा चौक बोकारो में 27 फरवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर आप समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
आप के बोकारो जिला संयोजक अखिल महतो की अध्यक्षता में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश, जिला एवं अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र नाथ चौबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा, सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है।
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने कहा कि बिना सबूत मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पार्टी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को तत्काल रिहा किया जाए और केंद्र द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग बंद किया जाए।
मौके पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की तानाशाही और हिटलरशाही के खिलाफ पूरे देश में आम आदमी पार्टी विरोध करती रहेगी। कार्यक्रम में प्रदेश समिति सदस्य विधान चंद्र राय, राजेश कुमार सिंह, महबूब आलम, जिला सचिव शहाबुद्दीन शेख, जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ गोराई, पूर्व जिला संयोजक दीपक गुप्ता, आदि।
जिला मीडिया प्रभारी अशोक कुमार, किंकर कृष्ण, भगवान सिंह कुशवाहा, सतीश गुप्ता, नीरज कुमार साह, गुलाम रसूल, आनंद मंडल, मदन पाठक, रितेश कुमार, अमर तिवारी, अशोक कुमार, संजय कुमार, संदीप महतो, मुन्ना महतो, शालिग्राम, विनोद यादव, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और आप समर्थक शामिल थे।
118 total views, 1 views today