प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत सचिवालय में 27 फ़रवरी को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासियों ने अपना नेत्र जांच कराया।
मां सुंदरी फाउंडेशन के तत्वाधान में सुनीता आई हॉस्पिटल रामगढ़ की ओर से पलिहारी गुरुडीह में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ सहनाज फातिमा ने कुल 40 मरीजों का नेत्र जांच किया।
जिसमें 13 मरीजों में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। मधुमेह बीमारी से ग्रसित मरीजों को छोड़कर छह मरीजों को आपरेशन के लिए निजी एंबुलेंस से रामगढ़ स्थित सुनीता आई हॉस्पिटल ले जाया गया।
संस्था के जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस शिविर में मरीजों से रजिस्ट्रेशन शुल्क महज 20 रुपए और चश्मे का शुल्क लिया गया है। मौके पर स्थानीय मुखिया, पंसस, संस्था के अमरेंद्र प्रसाद, स्वीटी वर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
नेत्र जांच शिविर लगाये जाने के बाबत पूछे जाने पर गोमियां प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ जीतेन्द्र कुमार ने अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि इस प्रकार के आयोजनों को जिला प्रशासन अवैध घोषित क्यों नहीं करती है, ताकि समय रहते कोई ठगी का शिकार न हो।
185 total views, 2 views today