एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली गेट स्थित चिल्ड्रन पार्क में ओपन जिम खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है। यहां बच्चों के खेलकूद एवं झूले की व्यवस्था होगी। जल्द ही काम धरातल पर दिखने लगेगा।
उक्त बाते 27 फरवरी को बीएंडके जीएम एम के राव ने कहा। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन पार्क में खुलेगा ओपन जिम, कसरत के साथ मनोरंजन का भी साधन रहेगा। बच्चों के पूर्ण रूप से मानसिक विकास एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य को बरकरार रखने में सार्वजनिक व्यवस्थित पार्कों की भूमिका अहम होती है।
उन्होंने कहा कि यहां रहिवासियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी होता है। सुबह और शाम के समय ओपन जिम में एयर वाकर, लेग प्रेशर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि रहिवासियों की सुविधा के लिए इस योजना पर काम किया गया है। उम्मीद है कि रहिवासी इस सुविधा का लाभ उठाएंगे।
मौके पर एसओपी राजीव कुमार, सीएसआर अघिकारी निखिल अखौरी, यूनियन नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील सिंह व राम निहोरा सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
204 total views, 2 views today