विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां विधायक की धर्मपत्नी व् समाजसेविका ने 27 फरवरी को दलाल टोला में कब्रिस्तान घेराबंदी का शिलान्यास की। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मद से गोमियां प्रखंड के हद में साड़म पूर्वी पंचायत स्थित दलाल टोला में कब्रिस्तान की घेराबंदी निर्माण कार्य का शिलान्यास गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो की धर्मपत्नी सह समाजसेविका कौशल्या देवी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधायक डॉ महतो का प्रयास है कि सम्पूर्ण विकास की रोशनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। क्षेत्र में विधायक के सौजन्य से कई तरह के विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। दलाल टोला के स्थानीय रहिवासी कब्रस्तान की चहारदीवारी की मांग लगातार कर रहे थे। उनकी मांग को देखते हुए आज कब्रस्तान का शिलान्यास किया गया है।
उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान के चारों ओर चहारदीवारी के निर्माण हो जाने से मवेशी कब्रिस्तान में प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे गोमियां विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। इसके तहत अल्पसंख्यक समुदाय के गांव-मुहल्ला में भी विकास की रोशनी पहुंचाने की कोशिश रही है।इसी विकास के क्रम में कब्रिस्तान घेराबंदी के क्षेत्र में कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
मौके पर स्थानीय मुखिया अनारकली, पंसस गौसिया नूरी, इनामुल हक, इसराइल अंसारी, शाहिद अंसारी, जाबिर अंसारी, असनुल इस्लाम, मोहम्मद अयूब अंसारी, वसीम अंसारी, वार्ड सदस्य इमामुद्दीन अंसारी, मंसूर आलम आदि उपस्थित थे।
202 total views, 1 views today