अंचल कार्यालय में एक भी काम बिना घूस का नहीं होता-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर अंचल कार्यालय में पैसा नहीं देने पर दाखिल- खारिज रोके रखने का विरोध करने पर राजद नेता संजय नायक पर सीओ द्वारा मुकदमा दर्ज करने की निंदा ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने की है।
महिला नेत्री सिंह ने 25 फरवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अंचल कार्यालय पर भूमाफिया- दलाल- विचौलिया का कब्जा है। सरकारी जमीन को लेनदेन कर कब्जा करने की होड़ मची है। उन्होंने कहा कि अंचल में एक भी काम बिना घूस का नहीं होता। इसका उदाहरण है कि चकहैदर हौदा का रजिस्टर टू गायब कर दिया गया है।
दूसरे की जमीन कब्जा करने के उद्देश्य से रजिस्टर टू का पन्ना तक फाड़कर गायब कर दिया जाता है। माले नेत्री ने सीओ सीमा रानी को हिदायत देते हुए कहा कि महिला होने का वे बेजा ईस्तेमाल न करें। अंचल कार्यालय हमारा है और हम जनता के कार्य को लेकर जाएंगे। अपने अधिकार के तहत लोकतांत्रिक तरीके से जनता की समस्या दूर कराएंगे।
उन्होंने कहा कि पैसा नहीं देने पर एक दाखिल- खारिज लटकाये रखने का विरोध संजय नायक पर मुकदमा निंदनीय है। सीओ उक्त मुकदमा वापस लें अन्यथा ऐपवा- माले प्रतिनिधिममंडल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर अंचल कार्यालय के काले कारनामे की चिट्ठा खोलेंगे और जांच कर अंचलाधिकारी समेत अन्य दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग समेत आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे।
155 total views, 2 views today