एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली दुर्गा मंदिर में चल रहे 65वां श्रीश्री रामचरित मानस महायज्ञ के 7वें दिन 25 फरवरी को भगवान श्रीराम की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर यज्ञ में शामिल श्रद्धालुओं में काफी हर्ष देखा गया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। दूसरी ओर सातवे दिन परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
रात्रि में मिथिला कुंज अयोध्या से पधारे स्वामी श्रीराम बिहारी शरण, मध्य प्रदेश के इंदौर से आए लोकेशानंद शास्त्री, जमुई मुंगेर से आए बमबम पांडेय द्वारा श्रीराम चरित मानस के आधार पर प्रवचन किया गया। बच्चों को कई तरह के संस्कार दिए गए।
जानकारी के अनुसार आगामी 28 फरवरी को हवन के साथ महायज्ञ का समापन होगा। इसके बाद संध्या में प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। महायज्ञ के दौरान लगे मेला में श्रद्धालुओं खासकर बच्चों की अच्छी खासी भीड़ रही।
बच्चे चार्ट, झूला, गुपचुप आदि का जमकर आनंद उठाए। महायज्ञ को सफल बनाने में मनोज सिंह, निरंजन सिंह, सुशील सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, नितेश सिंह, जेपी सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
112 total views, 2 views today