ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित विहंगम योग सत्संग भवन में अक्षर फाउंडेशन के तहत अक्षर देव की जयंती के अवसर पर बच्चों के बीच कॉपी पेन एवं अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री महिला शक्ति द्वारा वितरित किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए मंजू जयसवाल एवं बेबी सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि हम सभी आज यहां पर उपस्थित हुए और अक्षर देव की जयंती मना रहे हैं, जो काफी खुशी का अवसर है।
इस अवसर पर महिला शक्ति के द्वारा लगभग 60 से 70 बच्चों के बीच कॉपी पेन सहित खेल सामग्री वितरित किया गया। जिसे पाकर बच्चों में काफी खुशी का माहौल है। बच्चे काफी आनंद महसूस कर रहे हैं।
इसके पूर्व केक काटकर एवं एक दूसरों को खिलाकर बधाई दी गयी। मौके पर छोटी रजक, शालिग्राम प्रसाद, आशा नारायण, पुष्पा गुप्ता, अनीता गुप्ता सहित कई महिला-पुरुष मौजूद थे।
349 total views, 3 views today