प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) द्वारा बीते माह पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के अंगवाली से पेटरवार जाने वाले मार्ग पर पीसीसी एवं पिचिंग सड़क मरम्मती का शिलान्यास किया था।
जंगली हाथियों के आने की चर्चा से निर्माण की शुरुआत संवेदक द्वारा कुछ विलंब अवश्य हुई, पर सुविधा अनुसार संवेदक द्वारा दक्षिण दिशा से कार्य शुरू कर दिया गया।
बता दें कि, यह सड़क आम रहिवासियों को चांदो होते पेटरवार आने जाने का मुख्य मार्ग है। ग्रामीणों ने उक्त सड़क निर्माण कार्य में सही गुणवत्ता की अपेक्षा की है।
स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने 25 फरवरी को बताया कि उन्होंने अबतक तीन बार निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है। उनके अनुसार अबतक निर्माण कार्य संतोषप्रद रहा है।
165 total views, 2 views today