फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए बोकारो से कांग्रेस का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचा।
इस अवसर पर रायपुर के लिए जाते हुए टीम में प्रदेश कांग्रेस सचिव निजाम अंसारी, प्रदेश ओबीसी कांग्रेस महासचिव कमरुल हसन, बुद्धिजीवी कांग्रेस के अनवर खान और युवा कांग्रेस के मुजस्सिम खान ने वहां आयोजित सम्मेलन में भाग लेने की बात कही।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा कांग्रेस के सहयोगी एवं कार्यकर्ता गण, प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष शकील अहमद अंसारी मुख्य रूप से सम्मिलित थे।
220 total views, 1 views today