विजय कुमार साव/ममता सिन्हा/ गोमियां, तेनुघाट (बोकारो)। देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देनेवाले चंद्रशेखर आजाद के शहीद दिवस पर आगामी 27 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर भगत सिंह युवा सेना के बैनर तले आयोजन किया जायेगा।
गोमियां प्रखंड के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 27 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद के शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह युवा सेना के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्त का संग्रह किया जायेगा। उक्त जानकारी भगत सिंह युवा सेना के संचालक सौरव तिवारी ने 24 फरवरी को साड़म में प्रेस को दी।
इस अवसर पर संचालक तिवारी ने कहा कि आप का रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। इसलिए रक्तदान जरुर करें। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति छह माह में रक्तादान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कमजोरी नहीं हाेती है।उन्होंने बताया कि अभी भी हमारे देश में रक्तदान को लेकर तमाम भ्रांतियां हैं।
जिसके कारण आमजन रक्तदान करने से डरते हैं। इसके लिए हम सभी को समाज को जागरूक करने की जरूरत है। यदि हम लोगों को इसके बारे में जागरूक करें तो देश में रक्त की कमी से किसी को कभी नहीं जूझना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि रक्तदान एक नेक कार्य है। हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि हमारे रक्तदान से किसी का जीवन बच सके।
मौके पर भगत सिंह युवा सेना के जसप्रीत सिंह, सौरव सिंह, कपिल यादव, किशन कुमार, कैलाश कुमार, अंश कुमार, विनीत कुमार, राकेश कुमार, शुभम कुमार आदि मौजूद थे।
396 total views, 2 views today