मुआवज़े और बीमा राशि पर सहमति के बाद शव की अत्येष्टि

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव लेने से किया था इनकार

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के शारदा कॉलोनी बी टाइप में बीते 23 फरवरी की देर रात तक मृतक कुलदीप के परिजन व ट्रक मालिक लीलू महतो के बीच हुई बातचीत में संमझौता हुआ। समझौते के बाद 24 फरवरी को कुलदीप के शव का दाह संस्कार फुसरो हिन्दुस्तान पुल के समीप किया गया।

जानकारी के अनुसार संपन्न वार्ता में 1.20 लाख रूपये तत्काल मुआवजा के रूप में मृतक के परिजन को देने और कुछ दिनों बाद 80 हजार रूपये देने पर सहमति बनी। साथ ही इंश्योरेंस राशि दिलवाने पर भी सहमति जतायी गई। इसके अलावे मृतक की पत्नी राखी देवी को ट्रक मालिक द्वारा प्रति माह चार हजार रूपये इंश्योरेंस की राशि मिलने तक देने पर समझौता किया गया।

बताया जाता है कि मृतक कुलदीप अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री, पत्नी सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गया है। बता दें कि हजारीबाग जिले के चौपारण स्थित एनएच टू के दनुआ घाटी के पास बीते 23 फरवरी को हुए सडक दुर्घटना में फुसरो नप क्षेत्र के शारदा कॉलोनी बी टाइप निवासी स्व मधुसूदन कमार के 30 वर्षीय पुत्र कुलदीप कमार की मौत हो गयी थी।

जिसका शव हजारीबाग से पोस्टमार्टम के बाद देर शाम एम्बुलेंस से शारदा कॉलोनी स्थित आवास पहुंचाया गया। जहां परिजनों ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात बताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया।

बताया जाता है कि कुलदीप चंद्रपुरा थाना के हद में तुरियो बस्ती निवासी लीलू महतो के ट्रक क्रमांक JH09P/1521 में उपचालक का काम करता था। हादसे को लेकर ट्रक मालिक या किसी अन्य द्वारा भी घटना की सूचना नहीं देने और मौत का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताने के कारण परिजन शव नहीं ले रहे थे।

जिसके बाद ट्रक मालिक लीलू महतो व कॉलोनी के आसपास के काफी संख्या में रहिवासी जुटे। घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। परिजनों व कॉलोनी वासियों ने दस लाख रूपये मुआवजे की मांग की। देर रात तक ट्रक मालिक व परिजनों के साथ वार्ता चली।

इस संबंध में ट्रक मालिक ने बताया कि बीते 22 फरवरी की शाम उसका ट्रक कल्याणी से कोयला लेकर बिहार के डेहरी के लिए निकला था। 23 फरवरी की सुबह चौपारण में उक्त ट्रक को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ब्रेक फेल होने के कारण धक्का मार दिया।

इससे गाड़ी खिसकने लगा, इससे घबराकर खलासी ट्रक से कूद गया। उसी क्रम में ट्रक पलटी मार गया और ट्रक का कोयला खलासी पर गिर गया। इसके बाद जब ट्रक को उठाया गया तो खलासी का शव निकला।

वार्ता में ट्रक मालिक लीलू महतो, वार्ड पार्षद अजय जयसवाल के अलावे सुभाष महतो, सुधीर महतो, भोला दिगार, अभय विश्वकर्मा, सुमित सिंह, ललन मल्लाह, शंकर दिगार, सरयू विश्वकर्मा, राजू दिगार, काली दिगार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 133 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *