प्रहरी संवाददाता/बोकारो। यूनियन का क्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ संपन्न सकारात्मक वार्ता के बाद आगामी 27 फरवरी से होने वाले चरणबद्ध आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त बातें भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ कथारा क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने 24 फरवरी को एक भेंट में कही।
उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा 13 सूत्री मांग को लेकर बीते 28 दिसंबर को कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें कहा गया था कि यदि प्रबंधन इस पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो यूनियन द्वारा आगामी 27 फरवरी से क्षेत्र में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
इसे लेकर 24 फरवरी को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार के प्रयास से महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में यूनियन के साथ वार्ता किया गया। मंडल ने बताया कि उक्त वार्ता में क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने यूनियन द्वारा प्रेषित मांगों को सकारात्मक करार देते हुए समयबद्ध तरीके से मांगो को पुरा करने की सहमति जतायी।
महाप्रबंधक के साथ संपन्न वार्ता में भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस के कथारा क्षेत्रीय प्रभारी सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य आर इग्नेश, वरीय प्रतिनिधि विजयानंद प्रसाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल, क्षेत्रीय सहायक सचिव यदुनाथ गोप, देवनारायण यादव, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सुदामा कुमार, आदि।
क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजू रविदास, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी, शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय, महाप्रबंधक कार्यालय शाखा अध्यक्ष महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, शाखा सचिव राकेश कुमार, कथारा वाशरी शाखा अध्यक्ष फिरोज अंसारी, शाखा सचिव कृष्णा बहादुर के अलावा अमरनाथ साह, चंद्रमा यादव, सीताराम, हेमलाल पटवा आदि शामिल थे।
214 total views, 2 views today