प्रहरी संवाददाता/बोकारो। मजदूरों की विभिन्न समस्या समाधान को लेकर 23 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी परियोजना पदाधिकारी के साथ राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक हुई। बैठक में स्वांग वाशरी में कार्यरत असंगठित प्लांट क्लीनिंग मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी।
आयोजित बैठक में मुख्य रूप से राकोमसं सीसीएल रीजनल अध्यक्ष इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, असंगठित इंटक के बोकारो जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आस, राकोमसं बेरमो जोनल प्रभारी वरुण कुमार सिंह, स्वांग वाशरी के शाखा सचिव रविंद्र कुमार पांडेय, कथारा क्षैत्रिय उपाध्यक्ष मोहम्मद वकील अंसारी एवं प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी संतोष गांधेय के अलावा अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से असंगठित प्लांट क्लीनिंग मजदूरो के सवाल पर चर्चा की गयी। पीओ गांधेय ने यूनियन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सकारात्मक पहल करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधन से बात कर उचित फैसला लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 42 प्लांट क्लीनिंग मजदूर को कई सालों से बैठाया गया है। जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बैठक में दर्जनो यूनियन समर्थक उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today