प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर इप्टा कलाकारों द्वारा गिरिडीह में खोरठा भाषा में नाटक का मंचन किया गया। नाटक का मंचन गिरिडीह जिला मुख्यालय के गाँधी चौक पर किया गया।
जानकारी के अनुसार इप्टा द्वारा प्रस्तुत इस नाटक में यह बताने का प्रयास किया गया कि भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए हमें अपनी मातृभाषा को बचाना आवश्यक है। नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने यह बताया कि आज आवश्यकता है कि हम अपनी मातृभाषा का अधिक-से-अधिक दैनिक जीवन में प्रयोग करें, क्योंकि मातृभाषा के माध्यम से लोक संस्कृति की रक्षा होती है। लोक संस्कृति से भारत की पहचान है। इसलिए हमें अपनी मातृभाषा का दैनिक जीवन में उपयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर शिक्षक की भूमिका में आदित्य अमन, छात्र की भूमिका में तरुण सिंह और रानी राय ने बेहतरीन भूमिका निभाई। राहुल भारती और राहुल दास ने सूत्रधार की भूमिका निभाई, जिसने रहिवासियों से अपील की गयी कि हमें अपनी मातृभाषा का उपयोग करना चाहिए।
उपस्थित दर्शकों ने खोरठा नाटक की प्रस्तुति को व्यंग्य के तौर पर लिया। यहां कुछ रहिवासी चर्चा भी कर रहे थे, कि मातृभाषा का सम्मान जरूरी है। नाटक का लेखन व निर्देशन रंगकर्मी महेश ‘अमन’ ने किया।
167 total views, 2 views today