साभार/ मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने अरब सागर में प्रस्तावित छत्रपति शिवाजी स्मारक परियोजना की लागत को कम करने के लिए इसकी ऊंचाई कम करने की योजना बनाई है। महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने प्रतिमा की ऊंचाई को करीब 7.5 मीटर और कम करने का निर्णय लिया है। हालांकि इन बदलावों से प्रतिमा की कुल ऊंचाई में कोई अंतर नहीं आएगा। यह जानकारी सरकार द्वारा एक आरटीआई आवेदन के जवाब में दी गई है।
अपने जवाब में सरकार ने बताया कि मूर्तितल सहित पूरी संरचना की लंबाई 212 मीटर की होगी। आरटीआई के जवाब में सरकार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा की लंबाई को पूर्व निर्धारित 83.2 मीटर से घटाकर 75.7 मीटर किया गया है। मूर्तितल ऊंचाई को 96.2 मीटर से घटाकर 87.4 मीटर किया गया है। मूर्तितल में बदलाव से करीब 338.94 करोड़ रुपये की बचत होगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2016 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना का अनुबंध इस साल मार्च में लार्सन एंड ट्रुबो को 2,500 करोड़ रूपये में दिया गया था। सरकार ने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले परियोजना की कुल लागत 3600 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया था।
493 total views, 3 views today