विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड मुख्यालय सभागार में 21 फरवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड मुख्यालय सभागार में 21 फरवरी को समीक्षात्मक बैठक गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। समीक्षात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड में संचालित योजनाओं का समीक्षा एवं अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देना था।
बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों को लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना को फरवरी माह में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। ताकि नए वित्तीय वर्ष में आवास का लक्ष्य पूरा हो सके। सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं आम बागवानी को आग एवं जानवरों से बचाने का व्यवस्था करने की बात कही गयी।
बताया गया कि आगामी 27 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआटांड़ में लगने वाले दिव्यांग शिविर का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। चयनित किए गये पेंशन धारियों का आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने एवं किसी की भी मृत्यु भूख से ना हो सुनिश्चित करने का निर्देश गया।
मौके पर बीपीओ मनरेगा पवन कुमार गुप्ता, जेई अरविंद कृष्णण,
सहायक अभियंता जय कुमार गुप्ता, पंचायत सेवक शंभू नाथ, मो. फिरोज, शिव शंकर रविदास, छोटे लाल, नरोत्तम कुमार, उपेन्द्र कुमार, सरजू कुमार महतो आदि मौजूद थे।
164 total views, 2 views today