प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। ग्राम ज्योति संस्था के तत्वावधान में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट के प्रचार टीम द्वारा अपने प्रचार रथ के तहत पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत, चलकरी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत, पिछरी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में 21 फरवरी को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे में गांव के मुख्य चौराहे पर नुक्कड़ नाटक द्वारा रहिवासियों को जागरूक किया गया।
रहिवासियों को बताया गया कि जल का संरक्षण मानव जीवन में कितनी जरूरी है। बताया गया कि कल से ही स्वच्छता, स्वास्थ्य, स्वशासन, सम्मान व सही स्वभाव निहित है। प्रचार टीम में एक महिला सहित छह सदस्य शामिल थे, जबकि नेतृत्व क्षेत्रीय समन्वयक विकास कर रहे थे।
160 total views, 1 views today