एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन कार्यालय में 21 फरवरी को एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता धनेश्वर महतो ने की।
आयोजित बैठक में आगामी 27 फरवरी से संपूर्ण ढोरी क्षेत्र में सीसीएल का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन पर विचार विमर्श किया गया एवं इसके लिए रणनीति बनाई गई।
बैठक में यूनियन के केंद्रीय महामंत्री सूरज महतो ने कहा कि आंदोलन में मजदूरों की समस्याओं, विस्थापितों की समस्याओं के अलावे 11वां वेतन समझौता को अविलंब लागू करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके लिए दिवार लेखन, प्रचार प्रसार के साथ साथ सभी कोलियरी में मजदूरों और विस्थापित बेरोजगारों से जन संपर्क करने की रणनीति बनाई गई।
महतो ने कहा कि सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन मजदूरों और विस्थापितों के खिलाफ लगातार काम करती आ रही है। जिसका विरोध झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसमें विस्थापितों के अधिगृहित जमीन जिसका सत्यापन हो गया है उसका 2 एकड़ के हिसाब से नियोजन का फॉर्म भरना है।
जिन मजदूरों का प्रमोशन एक लंबे समय से नहीं हुआ है। वैसे मजदूरों को प्रमोशन का मांग पत्र में शामिल किया गया है। इसके साथ साथ सीएसआर फंड द्वारा गांव में जो विकास का काम तालाब, चेक डैम, स्कूल, अस्पताल, सड़क का निर्माण करना है। इन सारे बिंदुओं को मांग पत्र में शामिल किया गया है।
साथ-साथ फर्जी विस्थापित जो दूसरे के जमीन पर नौकरी कर रहे हैं उनपर कार्रवाई करने की मांग की गई है। प्रबंधन से आंदोलन के पहले इन समस्याओं के समाधान करने की अपील की गयी है।
बैठक में कहा गया कि अगर अपील के अनुसार प्रबंधन काम नहीं करती है तो झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन आगामी 27 फरवरी से होने वाले आंदोलन को सफल बनायेगा और मजदूरों और विस्थापितों को शामिल करने का काम करेंगें। बैठक में ढोरी एरिया के सचिव हरख लाल महतो, वेल्फेयर कमिटी के सदस्य कमलेश महतो, दशरथ महतो आदि शामिल थे।
160 total views, 2 views today