प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया एससी/एसटी एम्पलाई एसोसिएशन (सिस्टा) की एक बैठक 21 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के बोकारो कोलियरी डीडी माइंस स्थित कैन्टीन में आयोजित किया गया। बैठक में क्षेत्रीय कमिटी का विस्तार किया गया। अध्यक्षता बोकारो कोलियरी के सुनील कुमार हांसदा एवं संचालन सनातन हेंब्रम ने किया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सिस्टा सीसीएल अध्यक्ष एवं कथारा क्षेत्र के स्वांग परियोजना के कार्मिक प्रबंधक एस डी रत्नाकर, महासचिव राम नारायण राम, उप महासचिव अर्जुन रविदास एवं कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार बैठा थे। बैठक मे प्रमोशन, रोस्टर एवं सिस्टा के विकास आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।
आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्रीय कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें एकेकेओसीपी के एस एच मूर्ति सीनियर ओवरमैन को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, बोकारो कोलियरी के सनातन हेंब्रम माइनिंग सरदार को उपसचिव, संगठन सचिव बोकारो कोलियरी के सुभाष मरांडी, आदि।
करगली कोलियरी के बनेश्वर बौऊरी, एकेकेओसीपी के शेखर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य में कारो ओसीपी के रामचंद्र मांझी, हरदेव दास, एकेकेओसीपी के देवराज पासवान, तुलसी कुमार दास बनाए गए।
मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष आलोक रंजन अकेला, एकेकेओसीपी के अध्यक्ष मुन्ना रविदास, सचिव राजेंद्र कुमार, जगर उरांव, अर्जुन पासवान, चंद्रदेव माझी आदि उपस्थित थे।
183 total views, 2 views today