सारा एफ ए के समारोह में पहुंचे देश के टॉप फुटबॉलर
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। हाल ही में सारा फुटबॉल अकादमी (सारा एफ ए) के पहले सेशन की शुरुआत कांग्रेस के पूर्व विधायक व इस्लाम जिमखाना के अध्यक्ष यूसुफ अब्रानी ने किया।
धार्मिक मंत्रों शुरू हुए इस शेसन में देश के चुनिंदे खिलाड़ियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इतना ही नहीं इन खिलाडियों में सारा एफ ए के चेयरमैन जाकिर हुसैन अंसारी, सुलेमान फारूकी (सीईओ) पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सहित यहां से जुड़े लगभग सभी फुटबॉल कोच इस शेसन में शामिल थे।
इनमें नेल्सन सेबास्टियन, ज़ोहेब शेख, सगीर अंसारी, अनस अंसारी और भरत सोलंकी के अलावा देश के अन्य राज्यों से आये फुटबॉल प्रेमियों ने मुंबई के इस्लाम जिमखाना की शोभा बढ़ाई।
खबर के मुताबिक सारा फुटबॉल अकादमी में तीन से चार आयु वर्ग के बच्चों को फुटबॉल खेलने की ट्रेनिंग दी जाती है। अकादमी के इस काम में महाराष्ट्र सरकार का भी सहयोग रहता है। चूंकि यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद यही खिलाडी जूनियर नेशनल, संतोष ट्रॉफी, नेशनल और इंटरनेशनल खेलों में हिस्सा लेने के लिए चुने जाते हैं।
उद्घघाटन समारोह में कांग्रेस के पूर्व विधायक यूसुफ अब्रानी ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यहां के फुटबॉलर देश कि शान बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बीच फीफा जैसे टूर्नामेंट के कोच भी मौजूद हैं। जिमखाना के अध्यक्ष अब्रानी ने अश्वासन दिया है कि आने वाले समय में इस्लाम जिमखाना की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा।
इन खिलाड़ियों ने बढ़ाई सारा एफ ए का रुतबा
सारा फुटबॉल अकादमी से जुड़े करीम शेख (इंडियन रेलवे, जूनियर), सोहेल खत्री (संतोष ट्रॉफी, डीडीएफए, मोहम्मडम स्पोर्टिंग), अवधुत गुरसाले (संतोष ट्रॉफी, दादरा नगर हवेली, सेंट्रल बैंक), अमित पवार (जूनियर नेशनल), नीलेश राठोड, (जूनियर नेशनल, बैंक ऑफ इंडिया), दर्वेश निजाब (संतोष ट्रॉफी, महाराष्ट्र) आदि खिलाडियों ने इसका रुतबा बढ़ाया।
इसके आलावा मोहन बागान कोलकाता टीम के राजू गायकवार्ड, जमशेदपुर एस टी से जयेश राणे, मुंबई सिटी फुटबॉल (आई एस एल) से राहुल भीके, सेंट्रल रेलवे के हर्षद मिहिर, मुंबई कस्टम विभाग के फ्रांसिस्को सालिन और लिहाज़ कोया जैसे खिलाडियों को जाकिर हुसैन द्वारा ट्रैंड किया गया था।
देश के टॉप फुटबॉलर, कोच और ट्रेंनर
वहीं कोच और संकाय की तरफ से नेल्सन सेबस्टियन (युवा विकास के लिए प्रमुख, ‘बी’ ए एफ सी लाइसेंस, फीफा ग्रासरूट कोच शिक्षक संतोष ट्रॉफी डी डी एफ ए के प्रमुख कोच, महाराष्ट्र राज्य के पूर्व कोच मुख्य कोच विश्व स्कूल चैंपियनशिप म्यूनिख जर्मनी आदि का समावेश है।
132 total views, 2 views today