चक्का जाम आंदोलन के दौरान पुलिस प्रशासन चौकस
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ द्वारा बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह आउटसोर्सिंग ट्रांसपोर्टिंग कार्य को 19 फरवरी को पूरी तरह ठप्प कर दिया गया। चक्का जाम आंदोलन दिनभर प्रभावी रहा। नेतृत्व राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह तथा शाखा अध्यक्ष योगेंद्र सोनार संयुक्त रूप से कर रहे थे।
सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी में विभागीय मशीन मुहैया कराने तथा आउटसोर्सिंग कामगारों की तरह विभागीय स्तर पर संडे ड्यूटी की मांग को लेकर राकोमसं द्वारा जारंगडीह आउटसोर्सिंग पैंच को दिनभर चक्काजाम आंदोलन के तहत आंदोलनकारियों द्वारा काम ठप्प कर दिया गया।
आंदोलनकारियों को भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) तथा इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) के स्थानीय नेताओं का समर्थन मिला।
चक्का जाम आंदोलन के क्रम में आउटसोर्सिंग पैच के समीप बड़ी संख्या में आंदोलनकारियों सहित बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश चौहान, पुलिस अवर निरीक्षक आशीष कुमार तथा विक्रांत मुंडा, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट अमित कुमार, जिला पुलिस बल के दर्जनभर महिला-पुरुष पुलिसकर्मी, आदि।
स्थानीय परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन, क्षेत्रीय कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, जारंगडीह कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी हिलारियस कूजूर, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी के प्रबंधक अजय यादव, जितेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे। चक्का जाम आंदोलन के क्रम में आउटसोर्सिंग पैच के समीप आंदोलनकारियों द्वारा सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के बोकारो जिला उपाध्यक्ष एवं राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि उनका संगठन लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हुए संवैधानिक तरीके से आंदोलन कर रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी जो भी मांगे है जायज है। प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण यूनियन आंदोलन को बाध्य हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन जानबूझकर आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दे रही है।
जिसके तहत मजदूरों के सुविधाओं में कटौती करते हुए संडे ड्यूटी नहीं दे रही है। उनकी मांग है कि यदि यहां आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा संडे को कार्य कराया जाता है, तो विभागीय कर्मचारी संडे को क्यों नहीं कार्य करेंगे? उन्होंने कहा कि उत्पादन लक्ष्य पूरा कर विभागीय कर्मचारी कौन सा गुनाह कर दिया है।
आंदोलन के दौरान बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश चौहान तथा अवर निरीक्षक विक्रांत मुंडा द्वारा आंदोलन कारी वरुण कुमार सिंह से आंदोलन समाप्त कर प्रबंधन से वार्ता का आग्रह किया गया, जिसे सिंह द्वारा सिरे से ख़ारिज करते हुए पहले वार्ता तब आंदोलन समाप्त करने की बात कही गयी।
इस दौरान आयोजित सभा को सिंह के अलावा योगेंद्र सोनार, वकील अंसारी, अंजनी सिंह, अवतार सिंह, रामेश्वर यादव, नौशाद खान, अशोक ओझा, जाहिद अंसारी, भामसं नेता व् सीसीएल सीकेएस केंद्रीय उपाध्यक्ष आर इग्नेश, क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल, राकोमयू के रामाधार विश्वकर्मा, नसीम अंसारी, नेमचंद मंडल, संजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा किशुन मंडल, राम बिहारी सिन्हा, हेमंत सिंह, अमृत करमाली, सुनील तिवारी, शंकर शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, प्रमोद सिंह, रणधीर सिंह, रुद्र सिंह, रिंटू सिंह, मनोज सिंह, सुमित सिंह, अमर सिंह, संदीप यादव, गोविंद नायक, रामेश्वर यादव, रामचंद्र प्रसाद, जयदेव, हरेंद्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, अशोक घासी, आदि।
कृष्णा हाड़ी, हरिहर मंडल, लालू श्याम, रमेश राम, मंनौव्वर हुसैन, पुनीत मंडल, चंद्रमणि मंडल, श्याम सिंह, रमेश सिंह,अर्जुन सिंह, मोहम्मद हामिद अंसारी, मन्नू मांझी, महिला कर्मी विष्णु जैना, ज्योत्स्ना देवी, सुखमति देवी, नोनी बाई सहित सैकड़ों आंदोलनकारी उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता राकोमसं जारंगडीह शाखा अध्यक्ष योगेंद्र सोनार तथा संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक ओझा ने किया।
142 total views, 3 views today