जांबाज RPF कॉन्स्टेबल ने युवक को बचाया


साभार/ मुंबई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के एक कॉन्स्टेबल ने एक आदमी को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया। मुंबई के पनवेल स्टेशन पर शख्स ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के साथ आगे घिसटता चला गया। सीसीटीवी फुटेज से शिंदे के बहादुरी भरे कारनामे का पता चलता है।

रवि बालू नाम का व्यक्ति पनवेल-नांदेड़ एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। ट्रेन चल रही थी कि तभी उसका पैर फिसल गया और वह गैप में आ गया। उसे देखकर प्लैटफॉर्म पर मौजूद शिंदे आगे बढ़ते हैं और चलती गाड़ी से बचाते हुए बालू को खींच लेते हैं। केंद्रीय रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि ट्रेन 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रप्तार से चल रही थी, जब बालू को फंसा देखकर कुछ लोग चिल्लाने लगे।

तभी शिंदे ने तत्परता दिखाई और उसकी जान बचा ली, जबकि शिंदे भी ट्रेन के नीचे आ सकते थे। उधर, बालू ने बताया कि वह अलीबाग जिला परिषद चीफ का पर्सनल असिस्टेंट है। उसे किसी जरूरी काम से पुणे जाना था और वह लेट हो रहा था। तभी उसे लगा कि ट्रेन चलने के बावजूद शायद वह उसे पकड़ लेगा। बालू को कोई चोट नहीं लगी लेकिन वह डर गया था। शिंदे उसे अपने ऑफिस लेकर गए और समझाया।

 


 298 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *