प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कोल फिल्ड मजदूर यूनियन बीएंडके एरिया का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन 17 फरवरी को आयोजित किया गया। कार्यकर्त्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में यूनियन समर्थक महिला पुरुष किसान, मजदूर शामिल हुए।
बोकारो जिला के हद में महिला मंडल करगली मे 17 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मघूसूदन भट्टाचार्य ने किया। यहां मुख्य अतिथि यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री एवं जेबीसीसीआई सदस्य रघुनन्दन राघवन उपस्थित थे।
मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री एवं जेबीसीसीआई सदस्य रघुनन्दन राघवन ने कहा कि संगठित और असंगठित मजदूर यूनियन के कार्यों को देख कर लगातार जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा वेलफेयर फंड का दुरुपयोग हो रहा है। कामगार इसका पुरजोर विरोध करें।
उन्होंने कहा कि आज 50 फ़ीसदी से अधिक का उत्पादन क्षेत्र में असंगठित मजदूर कार्य कर रहे हैं। परंतु हक मांगने पर उन्हें प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होने सदस्यता बढाने और यूनियन की मजबूती पर बल दिया।
148 total views, 1 views today