अन्य कई भूमि एडजस्ट द्वारा कर रहे हैं नौकरी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी गांव निवासी मोहम्मद रुस्तम अंसारी आज सीसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहित किए जाने के बावजूद नियोजन पाने व मुआवजे की राशि के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। जबकि उसके भूमि का समायोजन कर इसी मुहल्ले के चार रहिवासी नौकरी पाकर खुशहाल हैं। वहीं पीड़ित अबतक कई बार विभाग सहित केंद्र व् राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगा चुका है।
जानकारी के अनुसार इसे लेकर पीड़ित रुस्तम अंसारी ने सीसीएल बीएंडके एरिया के महाप्रबंधक सहित सीसीएल के सीएमडी रांची, कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता, निदेशक सीबीआई नई दिल्ली सीआईएल, मुख्य विजिलेंस, अध्यक्ष सीबीआई कोलकाता, केंद्रीय कोयला मंत्रालय को दो वर्ष पूर्व ही आवेदन प्रेषित कर नियोजन व मुआवजे के लिए गुहार लगाया है।
पर संबंधित कार्यालय से यह कहकर उसे भगा दिया जाता है कि कथित भूमि पर चार लोग मो. तनवीर,मो. समीर, हासिम अख्तर तथा लाल मोहम्मद नौकरी कर रहे हैं।
रुस्तम द्वारा विभागों को प्रेषित आवेदन के अनुसार रुस्तम ने करीब नौ खाता/प्लॉट के तहत दो एकड़ भूमि की प्रबंधन द्वारा अधिग्रहित किया जाना दर्शाया है। नौकरी के लिए अपने बडे पुत्र के नाम प्रपत्र भरा था, जो अभी चालीस का उम्र पार कर चुका है।
आवेदन में यह भी कहा गया है कि एक साजिश के तहत उसकी भूमि को एडजस्ट कर अन्य चार लोग नौकरी कर रहे है। मो. रुस्तम दिहाड़ी मजदूरी कर किसी प्रकार जी रहा है। उसने अब उपायुक्त बोकारो को आवेदन देकर जांच किए जाने की मन बनाई है।
540 total views, 1 views today