नगर भवन में सड़क सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सड़क हादसो को कम करने और घायलों के इलाज के प्रति जागरूकता पैदा किए जाने को लेकर टीएमटी कंपनी टफकॉन स्टील और गिरिडीह पुलिस ने 16 फरवरी को नगर भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस दौरान सेमिनार में गिरिडीह के एसपी अमित रेनू, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सौरभ गौतम, डीएसपी संजय राणा, भाजपा नेत्री विनिता कुमारी, साउथ एशिया रिस्पॉन्स टीम के अधिकारी रवि कुमार और कई स्कूलों के छात्र छात्राएं शामिल हुए।

आयोजित सेमिनार में सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को लेकर इस दौरान कई नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। इन्ही नुक्कड़ नाटक के जरिए हादसे में जख्मी को प्राथमिक उपचार पर खास जानकारी दी गई। इस दौरान कहा गया कि अब नियम बदले गए है। ऐसे घायलों को तुरंत इलाज में भेजने की व्यस्था कोई भी कर सकता है।

इधर एसपी अमित रेनू ने कहा कि जिस तेजी से हादसे बढ़ रहे है। उसे देख कर हर कोई भयभीत है। उन्होंने कहा कि युवा तो बगैर हेलमेट के ही जिस तरह से बाइक चलाते है। वो बेहद खतरनाक है। दूसरी तरफ चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाए ही रहिवासियों द्वारा ड्राइविंग किया जा रहा है। इन कारणों से जिले में सड़क हादसे भी तेजी से बढ़ रहे है।

मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव सौरभ गौतम ने सड़क हादसे को लेकर कानूनी पहलू पर जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हादसे में जान गवाने वालो के लिए अलग अलग सेक्शन में मुआवजा देने का प्रावधान है। इधर सेमिनार में कई अधिकारी और स्कूली बच्चे शामिल हुए।

 222 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *