प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी के नेतृत्व में 16 फरवरी को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर डी पंचायत स्थित जनतानगर आंगनवाड़ी केंद्र के लिए सेविका का चयन किया गया।
जानकारी के अनुसार गोविंदपुर डी पंचायत भवन परिसर में आयोजित आमसभा में सेविका चयन क्क लेम छः उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र जमा किया। जिसमें तीन उम्मीदवार पूनम कौर, काजल कुमारी एवं लीलावती देवी पोषक क्षेत्र की नहीं होने के कारण इनका आवेदन पत्र रद्द कर दिया गया।
जबकि विनीता प्रसाद की उम्र 35 वर्ष से अधिक होने के कारण नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। बाकी बचे दो उम्मीदवार निशा कुमारी और दीपा कुमारी के बीच सेविका का शैक्षणिक आधार पर चयन विधि अपनाया गया। जिसमें निशा कुमारी को 30 अंक और दीपा कुमारी को 22 अंक प्राप्त हुए। निशा कुमारी को सेविका के लिए चयनित कर लिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने बताया कि सेविका चयन शैक्षणिक आधार पर किया गया है। जिसमें आम सभा का आयोजन कर पोषक क्षेत्र के रहिवासियों के साथ साथ पंचायत के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बेरमो उप प्रमुख विनोद साहू, जिप सदस्य शहजादी बानो, डी पंचायत की मुखिया चंदना मिश्रा, बी पंचायत के मुखिया चंद्रदेव घांसी, सी पंचायत के मुखिया बबलू सिंह, बोडिया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, सुपरवाइजर गुंजन देवी, राजेश दुबे, मनोज साव, शशि कुमार, सुरेश कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
301 total views, 1 views today