प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना के हद में राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)19 बेको मोड़ के समीप 16 फरवरी की दोपहर दो ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में जहां ट्रक के परखच्चे उड़ गये वहीं एक ट्रक के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं खराब खडी ट्रक के चालक, मैकेनिक समेत तीन रहिवासी गंभीर रूप से घायल हो गये। घामलो को इलाज के लिए स्वस्थ केंद्र भेज दिया गया। मृतक ट्रक चालक अजीत यादव यूपी के चंदौली जिला के हद में जुड़ाहराधन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। तीन घायलों में ट्रक चालाक प्रेमचन्द कुमार, मैकेनिक इस्तियाक अंसारी तथा पोचरी गांव निवासी राजेश कुमार शामिल है।
घटना को लेकर बताया जाता है कि यूपी के बनारस से धान लोड कर ट्रक बर्दवान जा रही थी। इसी दौरान बेको मोड़ के पास पहले से एक खराब खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक केबीन में बुरी तरह फंस गया और दर्दनाक मौत हो गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गये। स्थानिए रहिवासियों ने इसकी सूचना बगोदर प्रशासन को दिया। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गयी। हालांकि ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया।
अंत में किरान के सहारे स्थानीय ग्रामीण व प्रशासन द्वारा शव बाहर निकाला गया। घटना के बाद प्रशासन ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजने के तैयारी में जुट गयी है।
223 total views, 1 views today