एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के तत्वाधान मे 15 फरवरी को कोल इंडिया एससी/एससी इंप्पलायज एसोसिएशन (सिस्टा) परिवार का मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। मिलन समारोह सह वनभोज करगली-चलकरी स्थित दामोदर नदी पुल के समीप आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यहां बीएंडके क्षेत्र के अध्यक्ष आलोक रंजन अकेला के नेतृत्व मे आये अतिथियो का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया। इस अवसर पर सभी ने अपना परिचय दिया।
इस अवसर पर स्वांग कोलियरी एवं वाशरी के कार्मिक प्रबंधक सह सिस्टा सीसीएल के अध्यक्ष संतोष दास रत्नाकर ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दें। उन्होंने संगठन की एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार व संचालन महासचिव राम नारायण राम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश बैठा ने किया।
मौके पर डॉक्टर एस के भारतीय, डॉक्टर अंकित कुमार कुजूर, प्रोजेक्ट इंजीनियर यू के पासवान, डॉ रश्मि रशि, राम अवध राम, जसवंत सिंह गौतम, दिनेश बैठा, जितेंद्र पासवान, पंचू राम, महेंद्र मिस्त्री, रमेश कुमार, जैनेंद्र भारती, भीम आर्मी के उपाध्यक्ष ललन राम, ज्योति भारती, दीपा कुमारी, मीना भारती, नीलम कुमारी, सुनीता भारती, वंदना कुमारी, कर्मा तुरी, डोमन पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
121 total views, 3 views today