प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड सरकार द्वारा पारित अतिरिक्त दो प्रतिशत बाजार शुल्क में बढ़ोतरी के विरोध में चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर पूरे राज्य में खाद्यान्न, फल, सब्जी के थोक व्यवसायी 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।
व्यवसायियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के फुसरो, करगली बाजार ,जरीडीह बाजार, गोमियां, तेनुघाट, चंद्रपुरा, नावाडीह आदि जगहों पर स्थित बाजार की सभी दुकाने देखी गयी।
करगली बाजार के थोक व्यवसायी सुरेश बंसल और जरिडीह बाजार के थोक गल्ला व्यवसायी सरदार लोचन सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा मनमाने ढंग से बाजार शुल्क दो प्रतिशत लगा दिया गया, जो व्यवसायियों पर बोझ डालने जैसा है। व्यवसायियों ने कहा कि शुल्क बढोत्तरी से महंगाई पर भी असर पड़ेगा।
जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इसे वापस ले अन्यथा इसके विरुद्ध उग्र आंदोलन की रूप रेखा तैयार होगी।
उन्होंने कहा कि बाजार शुल्क में दो प्रतिशत बढ़ोत्तरी से सभी खाद्यान्न, फल, सब्जी, आलू व प्याज़ की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। जिसका बोझ सीधे आम जनता पर पड़ेगा।
सरकार अपने औरंगजेबी फरमान को जनता हित मे तत्काल वापस ले, अन्यथा उग्र आंदोलन को व्यवसायी बाध्य होंगे। व्यवसायियों द्वारा कहा गया कि उक्त शुल्क बगल के राज्य उत्तरप्रदेश, बिहार, उड़ीसा, बंगाल में ऐसा नियम लागू नही है।
145 total views, 1 views today