एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा के लिए पूर्व प्रायोजित प्रायोगिक परीक्षा के तहत विभिन्न विद्यालयों में परीक्षा ली जा रही है। इसके तहत 15 फरवरी को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा ली गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम प्रवेश सिंह के अनुसार यहां आयोजित विज्ञान विषय के प्रायोगिक परीक्षा में विद्यालय के कुल 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि विक्षक साजेश कुमार और युगल किशोर झा ने दो वर्गों में आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों से लिखित और मौखिक परीक्षा का सफल सम्पादन किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक आर पी सिंह ने सभी परीक्षार्थियों को कदाचार मुक्त परीक्षा परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग करने का निर्देश देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। परीक्षा की विधि व्यवस्था, स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने में दोनो विक्षकों के अतिरिक्त विद्यालय के वरीय शिक्षक बीरमणि पांडेय, शिक्षिका मुक्ता कुमारी और रीता कुमारी ने सराहनीय सहयोग किया।
174 total views, 1 views today