मध्यकालीन महाजन की भूमिका में झारखंड विद्युत विभाग-इफ्तेखार महमूद

भाकपा व् राजद का विद्युत विभाग सब-स्टेशन के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यकर्ताओं द्वारा 15 फरवरी को बोकारो जिला के हद में गोमियां बिजली विभाग सब स्टेशन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। नेतृत्व भाकपा नेता इफ़्तेख़ार महमूद तथा राजद नेता अरुण यादव कर रहे थे। यहां धरना प्रदर्शन के बाद नेताओं ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के नाम स्मार पत्र सौंपा।

भाकपा नेता महमूद ने धरना प्रदर्शन में सम्मिलित रहिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अति सुदूरवर्ती क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं से वे मिले। उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। इसके बावजूद झारखंड में विद्युत विभाग आधुनिक नहीं मध्यकालीन महाजन की भूमिका में है।

उन्होंने कहा कि जिनके घर छह महीने से बंद है। वे लोग बिजली का उपयोग नहीं कर रहे हैं। वैसे घरों में बिजली का बिल दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने जो वादा किया था प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को सौ यूनिट बिजली फ्री देंगे उसका कहीं पालन नहीं हो रहा है।

वहीं दूसरी ओर डीएस वन, डीएस वन बी एवं डीएस ए उपभोक्ताओं से बिजली बिल नहीं लेना है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा वैसे भी उपभोक्ताओं से बिजली बिल लिया जा रहा है। बिल नहीं देने पर उनका लाइन काट दिया जाता है।

भाकपा नेता ने कहा कि हद तो तब हो गई जब गोमियां प्रखंड के हद में सीधावारा की रहिवासी मंगरी देवी पति गुजर महतो द्वारा बिजली बिल जमा करने के बावजूद उसका लाइन काट दिया गया।

विभाग की ओर से बीते 12 फरवरी को साड़म में कैंप लगाया गया था, किंतु किसी को भी कोई सूचना नहीं दी गयी थी। उन्होंने कहा कि राज्य में भले ही आज उनकी सरकार है, किंतु वे पीड़ित जनता की भाषा बोल रहे हैं। जुल्म का विरोध वे हर दशा में करेंगे।

मौके पर माकपा नेता आफताब आलम, मो. शाहजहां, राजद किसान प्रकोष्ठ महासचिव अरुण यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू यादव, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार यादव, काशीनाथ यादव सहित सैकड़ों रहिवासी मौजूद थे। धरना के बाद आंदोलनकारियों ने उपस्थित विद्युत कर्मी को स्मार पत्र सौंपा।

 192 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *