एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां तथा बेरमो प्रखंड के सीमांकन पर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 15 फरवरी को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों को विदाई दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने विधिवत गायत्री मंत्र उच्चारण के बीच वरीय शिक्षको की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर विदाई समारोह का शुभारंभ किया। यहां 12वीं के छात्रों ने आयोजित कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किया, जिसमें कई छात्रों ने विद्यालय शिक्षकों के क्रियाकलापों को प्रस्तुत कर समारोह को आनंदमय बना दिया।
एक छात्र ने तो विद्यालय के एक शिक्षक की मिमिक्री कर माहौल को आनंदित कर दिया। वही एक छात्रा ने भावपूर्ण गीत के माध्यम से स्कूल में पहले दिन से अब तक के विद्यालय में बिताए एक-एक पल को प्रस्तुत कर उपस्थित तमाम छात्र छात्राओं को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उच्च परीक्षा परिणाम प्राप्त करने की नसीहत दी तथा जीवन में उच्च आदर्श स्थापित करते हुए विद्यालय तथा अभिभावकों का नाम रोशन करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
यहां कक्षा बारहवीं के वर्ग शिक्षक मनोज जयसवाल, विमलेश कुमार, राकेश कुमार आदि ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।
मौके पर स्वागत गीत, संकेत दृश्य, विदाई गीत आदि छात्रों द्वारा बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में मिस्टर डीएवी तथा मिस डीएवी का चयन स्थानीय एक पत्रकार तथा विद्यालय की शिक्षिका रेणु कुमारी शर्मा द्वारा प्राचार्य की उपस्थिति में पर्ची निकाल कर घोषित किया गया।
जिसमें खुशवंत कुमार यादव मिस्टर डीएवी तथा ऋतिका कुमारी को मिस डीएवी घोषित किया गया। जिन्हे प्राचार्य राय ने पट्टा पहनाकर सम्मानित किया। समारोह के अवसर पर 12वीं के परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने परीक्षा में शामिल होनेवाले तमाम छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर भावभीनी विदाई दी।
वहीं कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले तथा विजेता छात्र-छात्राओं को चॉकलेट देकर सम्मानित किया। जबकि मिस्टर एवं मिस डीएवी द्वारा केक काटकर समारोह की समाप्ति की गई। इससे पूर्व विद्यालय के दसवीं के छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम हासिल करने को लेकर विद्यालय परिसर में धर्म शिक्षक टी एम पाठक के नेतृत्व में हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुरेश नारायण झा, मदन चौधरी, पीएन चौधरी, अरविंद कुमार झा, अमित पांडेय, टी एम पाठक, पंकज कुमार, एलएन मिश्रा, रंजीत सिंह, आराधना सिंह, अतुल कुमार सिन्हा, रितेश कुमार, सुमीत कुमार झा, शर्मिला ठाकुर, अमित कुमार गोस्वामी, पीके पाल, अंकित कुमार, राकेश कुमार, राकेश रंजन, नीरज सिन्हा, आकांक्षा राय, उर्वशी राय, प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, आदि।
अलका स्मृति, बबलू दसोंधी, एसके सिंह, जितेंद्र दुबे, राकेश शर्मा, मंतोष कुमार, शशि भूषण सिंह, जयपाल साव, मनोज शुक्ला, रंजीता पांडेय, संजय कुमार सिंह, रंजीत सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
संचालन विद्यालय के 11वीं के छात्र चंदन यादव तथा छात्रा निष्ठा तोमर कर रहे थे। यहां विद्यालय के 12वीं के छात्रा श्रेया ए कुमार, राबिया सईद तथा छात्रा अरन्या सिंह ने हिंदी व अंग्रेजी में अपने अनुभव साझा किए।
459 total views, 1 views today