श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी
प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ पश्चिमी गैंडा के शहीद चौक सोनतुरपी में 14 फरवरी को समाजसेवी सुखदेव पंडित, राम प्रसाद बरणवाल, संजय बरणवाल समेत 12 पुण्य आत्माओं की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री व् कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो हजारीबाग जिलाध्यक्ष शम्भूलाल यादव एवं मंच संचालन गैड़ा पंचायत समिति सदस्य महताब हुसैन ने की। इस अवसर पर सर्व प्रथम शहीद सुखदेव पंडित की पत्नी एवं गणमान्य जनों द्वारा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।
श्रद्धांजलि सभा में पहुंची केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवीे ने कहा कि आज पूरा देश पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। बगोदर वासी समाजसेवी सुखदेव पंडित, संजय बरणवाल, रामप्रसाद बरणवाल समेत 12 पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि दे रहा है।
इतनी बड़ी संख्या में शामिल रहिवासी पुण्य के भागी हैं जो आज शहीदों के परिवार वालों के दुःख में शामिल होने आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह उम्मीद करती हुँ कि यहाँ कि युवा पीढ़ी भी शहीदों के पदचिंन्हो पर चलने का काम करेगी।
झामुमो हजारीबाग जिलाध्यक्ष शम्भूलाल यादव ने कहा कि गौड़ा सोंतुर्पि के रहिवासी धन्यवाद के पात्र हैं जो प्रत्येक वर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हैं। जब तक हमलोग जीवित है समाजसेवी सुखदेव पंडित, संजय बरणवाल, रामप्रसाद बरणवाल समेत 12 पुण्य आत्माओ कि शांति एवं उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते रहेंगे।
ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में सरस्वती पूजा प्रतिमा विषर्जन के दौरान गैड़ा सोनतुरपी में सड़क हादसे में 15 रहिवासियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, झामुमो हज़ारीबाग जिलाध्यक्ष शम्भूलाल यादव, बगोदर पश्चिमी जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार, बिष्णुगढ़ बीस सूत्री सदस्य गिरजा साव, पूर्व भाजयूमो गिरिडीह जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता, युवा समाजसेवी धर्मवीर यादव, भाजपा मंडल मंत्री हरि यादव, भाजपा नेता धनंजय सिंह, महताब हुसैन, शेख मोकीम, आदि।
अर्जुन पासवान, अशोक सोनी, राजू सिंह, रामचंद्र पासवान, भारत गुप्ता, आनंद, प्रवीण कुमार, गोल्डन जयसवाल, रामचंद्र पासवान, हरी यादव, राजू पांडेय, विजय रवानी, लालदेव यादव, भैरव यादव, बबुनी यादव, जितलाल रजक, इंद्रदेव पंडित, सुनील पांडेय, सुबोध पांडेय, आदि।
विशाल यादव, बासुदेव पंडित, दशरथ पंडित, अजय बरणवाल, संतोष बरणवाल, दीनानाथ पंडित, प्रेमचंद पंडित, विक्की रजक, मनोज पंडित, किशोर पंडित समेत सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।
157 total views, 2 views today