मुश्ताक खान/मुंबई। राष्ट्रीय फुटबॉलर एवं महाराष्ट्र का नेतृत्व कर चुके हर्षल कार्ले रायन इंटरनेशनल स्कूल के पूर्व छात्र हैं। कार्ले के साथ रायन इंटरनॅशनल स्कूल के फुटबॉल प्लेयरों के साथ खेल के मुद्दे पर लंबी परिचर्चा हुई। राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले हर्षल के नाम बुक हाउस कॉलेज फुटबॉल अकादमी पुरस्कार भी उनके नाम है।
सीबीएसई बोर्ड से चलने वाली रयान इंटरनेशनल स्कूल और रयॉन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के बैनर तले फुटबॉल खिलाड़ी की बैठक हर्षल कर्ले के साथ हुई। इस बैठक में मलाड रयान इंटरनेशनल स्कूल, कांदिवली के कैम्ब्रिज स्कूल, बोरीवली रयॉन क्रिश्चियन स्कूल, नालासोपारा, गोरेगांव सभी रयॉन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के खिलाड़ी मौजूद थे।
गौरतलब है कि हर्षल कर्ले, रयॉन ग्रुप के सेंट ऑगस्टिन के पूर्व छात्र हैं। रयॉन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ. एफ पिंटो और प्रबंध निर्देशक मॅडम ग्रेस पिंटो के सर्वागीण विकास के लिए हर माह इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया जाता है। इससे विभिन्न क्षेत्रों की वास्तविक जीवन शैली से छात्र रूबरू होते हैं।
514 total views, 1 views today