विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 फरवरी को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगों की भारी भीड़ देखा गया।
सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में मुख्य रूप से गोमियां बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।
दिव्यांग शिविर के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से आज के शिविर में दिव्यांगों की भीड़ उमड़ी है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। आगामी दिनों में महुआडांड़ में 27 फरवरी एवं चतरोचट्टी में 18 मार्च को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बीडीओ ने कहा कि गोमियां शिविर में जो दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनवा सकेंगे। वे इन दोनों जगहों पर जाकर अपना प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। वैसे भी दिव्यांग आज आए थे, जिन्हें कम परसेंटेज मिले थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र के बाहर स्वास्थ्य सहिया विगत कई दिनों से हड़ताल पर बैठी है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्य में 16 वर्षों से वे कार्यरत हैं। उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलता है। सरकार द्वारा उन्हें कोई मानदेय नहीं मिलता है। वह अपनी बात सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए हड़ताल पर बैठी हुई है।
242 total views, 1 views today