मुंबई। मनपा के दावों के विपरीत शहर व उपनगरों में बढ़ती गंदगी और प्रदूषण के खिलाफ रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण दिवस के मौके पर स्कूल परिसर में जन जागरण अभियान चलाया। इतना ही नहीं नन्हे- मुन्ने छात्रों ने मुंबई को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कई संदेश भी दिए।
इस अवसर पर गोरेगांव पूर्व स्थित रायन स्कूल के छात्रों ने परिवार नियोजन के मुद्दे को भी उठाया। छात्रों ने परिवार नियोजन को मानव अधिकार बताया। इस अवसर पर प्रिंसिपल कविता हेगडे, सुपरवाइजर रोहनी मेहरा, स्कूल प्रबंधन की प्रेमा, करोल मैडम और जुई सैय्यद आदि मौजूद थे।
393 total views, 1 views today