प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुर पेटरवार के प्रांगण में बीते 13 फरवरी को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय के कक्षा दशम के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद फिजिक्स वाला कृति मिश्रा ने आशीर्वाद देकर विदाई दी।
आशीर्वाद समारोह के दौरान वर्ग दशम के छात्र- छात्राओं सहित उनके माता- पिता सहित बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के दौरान वर्ग दशम के छात्र- छात्राओं के मनोबल को बढाने तथा अध्ययन करने की नई तकनीक की जानकारी दी।
उन्होंने विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि आज वही समय है जब आपलोग अपने सपने को साकार करने के लिए रास्ते का चयन कर सकते है। यही रास्ता आपलोगों को मंजिल तक पहुंचायेगा। जहां आपलोग अपने सपने को साकार कर सकते है।
इसके पूर्व विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा व प्राचार्य अमर प्रसाद ने मुख्य अतिथि को पुष्प – गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। निदेशक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय बहुत ही मूल्यवान होता है। ससमय कठिन परिश्रम व लगनपूर्वक अध्ययन कभी निष्फल नही होता।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार प्रसाद, सुनील दास गुरु, अभिषेक खन्ना, शिव शंकर शर्मा, शिव प्रसाद, अनन्त सिन्हा, उज्जवल चक्रवर्ती, मुकेश कुमार, सुशील कुमार शर्मा, आजाद कुमार, असलम अंसारी, नीरा सहगल, अनीता प्रसाद सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
519 total views, 2 views today