मिशन रक्तदान हिन्दुस्तान के तहत ब्लडमैन सलूजा ने लगाया रक्तदान शिविर

ह्यूमैनिटी सेवियर्स जोड़ों ने रक्तदान कर मनाया वेलेन्टाइन-हरवंश सिंह सलूजा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ह्यूमैनिटी सेवियर्स बोकारो द्वारा 11 फरवरी को एक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो में किया गया।

इस अवसर पर शिविर के नेतृत्वकर्ता एवं संस्था के संस्थापक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि बिहार के औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक का मिशन रक्तदान हिंदुस्तान के तहत बोकारो में आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

इस अभियान का शुभारंभ औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा 4 जुलाई 2021 को औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह द्वारा किया गया था। इस मिशन के तहत अभी तक पथ प्रदर्शक द्वारा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब एवं हरियाणा के ग्यारह शहरों में स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया है।

ब्लड मैन ने बताया कि इसी क्रम में ह्यूमैनिटी सेवियर्स बोकारो के सहयोग से रेड क्रॉस ब्लड बैंक में मिशन रक्तदान हिंदुस्तान का बारहवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का उद्घाटन ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा, पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह, ब्लड बैंक के डॉ मोहंती एवं प्रवीण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस शिविर में रक्तदाताओं द्वारा कुल 46 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें कई युगल जोड़ों ने रक्तदान किया।

मिशन रक्तदान हिंदुस्तान अभियान के संचालक बमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रक्त की कमी से किसी की मौत न हो। इसके लिए देश में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस अभियान को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्त संकट को दूर करने में युवाओं की अहम भूमिका है। इसके लिए युवाओं एवं युवतियों को आगे आना होगा।हमारा अभियान अभी जारी रहेगा। अलग अलग राज्यों तथा शहरों में रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओं को जागरूक किया जाएगा।

मिशन रक्तदान हिंदुस्तान में सहयोग कर रहे ब्लडमैन हरवंश सिंह सलूजा ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि रक्तदान के प्रति राष्ट्र जागरूकता के लिए प्रयास कर रही संस्था पथ प्रदर्शक के साथ रक्तदान शिविर आयोजित करने का अवसर मिला।

शिविर में तान्वी-सौरभ रस्तोगी एवं सुम्मी-हरबंस सलूजा के वैवाहिक वर्षगांठ केक काटकर मनाते हुए सभी सदस्यों ने बधाई दी। संस्था के दिव्या -पुनीत जौहर, स्वेता -डम्पी रामुका, शैलेश मित्तल, शैलेश सिंह, अरूण लोधा, अमन मल्लिक, शैलेश कुमार, माया राय, मीना कुमारी, जयप्रकाश सिंह एवं गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैन्की के साथ ब्लड बैंक के राजकुमार एवं पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में पुनित जौहर ने सभी रक्तदाताओं को साधुवाद देते हुए शुभकामनाएं दी।

 174 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *