गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर हाजीपुर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय ने किया।
इस बार शिविर में जिला न्यायाधीश के निर्देश पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ डॉक्टर और एम्बुलेंस भी मौजूद था।
शिविर में न्यायार्थियों के लिये जिला न्यायालय में पदस्थापित जजो के साथ ही पैनल अधिवक्ताओ की संयुक्त 21 बेंच वादों के निपटारे के लिये बनाये गए थे। पिछले बार की तुलना में इस बार बहुत कम न्यायार्थी पहुँचे। फौजदारी मामले में सुलहनिय वादों के दोनों पक्षो के पहुंचने पर उनके वाद का निपटारा इस शिविर में किया जा सका।
वहीं आयोजित इस शिविर में दीवानी वाद में सुलह के लिये बहुत कम न्यायार्थी पहुचे। इस शिविर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और सेंट्रल बैंक के जिले भर के अधिकारी पहुंचे थे। इन बैंकों द्वारा एनपीए मामले वाले ऋणियों को सूद में राहत देकर समझौता से सुलह का प्रयास किया गया।
जिसमें बहुत से ऋणियों ने बैंक से समझौता कर ऋण मुक्ति प्राप्त किया। बिजली विभाग से सम्बंधित तथा दावा वाद में सुलह के लिये बेंच के अधिकारियों और अधिवक्ताओं के प्रयास से दर्जनों मामले का निपटारा किया गया।
162 total views, 2 views today