ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह स्थित नवजीवन नर्सिंग होम द्वारा 9 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन नर्सिंग होम के 31 वर्षगाँठ होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
यहां नर्सिंग होम के संस्थापक स्वर्गीय डॉ दीपक बगड़िया ने आज के दिन इसकी नीव रखी थी, जो आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में गिरिडीह वासियों को सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं देने में तत्पर है।
इस शिविर में नर्सिंग होम के संचालक अभिषेक बगड़िया, आयुष बगड़िया, स्वाती बगड़िया, राजेन्द्र बगड़िया एवं नर्सिंग होम के स्टाफ ने अपना रक्तदान किया। बाहर से आए गणमान्य जनों ने भी अपना रक्तदान किया।
सदर हॉस्पिटल से आए डॉक्टर सोहेल अख्तर ने बताया कि अभी तक 25 यूनिट ब्लड संग्रह हो चुका है। इस शिविर को सफल बनाने में सभी स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।
जानकारी के अनुसार नवजीवन नर्सिंग होम एवं सिपाका आईसीयू के दो महीने पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी जिसमें आइसीयू के रीजनल क्लिनिकल को-ऑर्डिनेटर डॉ नीरज मंगला बताया कि ये आईसीयू खुलने से गिरिडीह वासियों के लिये एक वरदान साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी तक 80 से 85 मरीजों की रिकवरी रही है। यहाँ के रहिवासियों में कापिका आइसीयू के प्रति विश्वास बढ़ी है। आगे भी इसे आयुष्मान योजना के द्वारा जोड़ने की योजना है। प्रेस वार्ता में डॉ अमिता राय, डॉ निशाकर तिवारी , डॉ. रवि कांत, डॉ नीरज मंगला , डॉ रुद्र देव एवं संचालक स्वाति बगड़िया मौजूद रहे।
133 total views, 2 views today