फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चैनपुर पंचायत में 9 फरवरी को इंटक कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि मुलेश्वर मांझी तथा संचालन निताई मंडल द्वारा किया गया।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में इंटक के बोकारो जिलाध्यक्ष अजय सिंह मुख्य रुप उपस्थित हुए। बैठक में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन रोजगार देने को लेकर चर्चा किया गया। इस अवसर पर इंटक जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीपीसीएल स्थानीय रहिवासियों को रोजगार एवं नियोजन नहीं देगी।
ऐसी स्थिति में स्थानीय रहिवासियों को एकजुट कर कम्पनी का हुक्का पानी बंद करने का काम इंटक के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसकी सारी जबाबदेही बीपीसीएल प्रबंधन की होगी। कहा गया कि समय रहते प्रबंधन सचेत होने का काम करें और स्थानीय रहिवासियों की समस्या का समाधान करने का पहल करे।
इस अवसर पर बोकारो महानगर अध्यक्ष बंकिम सिंह, जिला सचिव विनोद कश्यप, दिलीप नाथ देव, उप मुखिया मोतीलाल मारांडी, के.के.देव, मनोज चन्द्र हेंब्रम, अनिल कपरदार, इंद्रजीत सोरेन, नुनी गोपाल, महेंद्र नाथ सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
192 total views, 1 views today