विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय के सामने हड़ताली पीडीएस डीलरों ने 9 फरवरी को स्थानीय बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। पीडीएस डीलरों के 72 घंटे के हड़ताल का आज अंतिम दिन था।
इस अवसर पर गोमियां प्रखंड पीडीएस डीलर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र रजक ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के आह्वान पर 72 घंटे राशन वितरण बंदी का निर्णय किया गया था। आज अंतिम दिन प्रखंड के सभी पीडीएस डीलर एकजुट होकर केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार को ज्ञापन सौंपा।
संघ के अध्यक्ष रजक ने कहा कि जिस तरह से हम अपने कार्ड धारकों की सेवा करते हैं, उस हिसाब से हमें ना तो मानदेय मिलता है और ना ही मर्जीन तो हम अपना गुजारा कैसे करेंगे।
संघ के संरक्षक राम लखन प्रसाद ने कहा कि 16 महीने के बकाया कमीशन के बदले में डिलरो को मात्र चार महीना का कमीशन मिला है। अभी भी दस महीने का कमीशन बाकी है। सरकार से गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमें हमारा कमीशन जल्द से जल्द भुगतान करें एवं हमें नियमित रूप से कमीशन या मानदेय दिया जाए।
मौके पर डीलर मुरली रविदास, रंजीत जयसवाल, केदार रवानी, रामप्रीत यादव, निर्मला देवी, सुनीता देवी, शबनम आरा, गीता सलूजा, भीमसेन पासवान सहित सैकड़ों डीलर मौजूद थे।
268 total views, 2 views today