प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। धोरी उप डाकघर की टीम द्वारा 8 फरवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुआ स्थित पंचायत भवन में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में ग्रामीण रहिवासियों को जानकारी दिया गया।
यहां आयोजित शिविर में आदिवासी बेल्ट के ग्रामीण, विशेषकर शिक्षित महिलाओं ने काफी रुचि दिखाई। साथ हीं सरकार के इस लाभकारी योजना से लाभान्वित होने को अग्रसर हुई।
इस अवसर पर ढोरी उप-डाकघर के पोस्ट मास्टर प्रकाश रंजन ने योजना के संबंध में जानकारी दिया। साथ ही स्थानीय पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन ने आदिवासी भाषा में सबों को बड़ी बारीकी से योजना के संबंध में समझाया। पंसस ने ग्रामीण रहिवासियों को बताया कि यदि आपकी बेटी दस वर्ष से कम उम्र की है तो बेझिझक उसे उज्ज्वल भविष्य की सौगात अवश्य दें।
बता दें दो दिन पूर्व अंगवाली उत्तरी पंचायत में भी शिविर लगाया गया था। जहां दर्जनों रहिवासियों ने योजना में खाता खोलने को ले प्रपत्रों को भरा। मौके पर अंगवाली शाखा डाकघर के लालमोहन रजवार, राजेश कुमार, उप मुखिया मोहन मांझी, पूर्व उप मुखिया गणेश सोरेन, लोविश्वर मरांडी, विजय रजवार, शिक्षक शिवकुमार सोरेन, आंगनबाड़ी सेविका हिना देवी, पनमती सोरेन, सुरजमुनि, पूनम देवी आदि उपस्थित थे।
219 total views, 1 views today