ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। रोटरी क्लब गिरिडीह द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के पांचवें दिन 8 फरवरी को 13 जरूरतमंदो का निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी किया गया।
जानकारी के अनुसार अमेरिका के वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से आए विश्व प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ टॉम गैम्पर, डॉ जोनाथन ब्लैक, डॉ ब्रेंट डीबोर्ज, डॉ सहनोन कुरुविला सहित 18 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम द्वारा 13 पीड़ितों का प्लास्टिक सर्जरी किया गया। इस कैंप में अभी तक कुल 47 जरूरतमंदो का प्लास्टिक सर्जरी किया गया है।
कैंप के सफल आयोजन में रोटरी क्लब गजरीद के अध्यक्ष डॉ मो. आजाद, सचिव अमित गुप्ता, कैंप संयोजक प्रदीप डालमिया, सुभाष घोष, राजेंद्र बगड़िया, नवीन सेठी, प्रमोद कुमार, उत्तम दत्ता, लख्खी गौरीसरिया, शंभू जैन, पियूष मुसद्दी, दिलीप जैन, चरणजीत सिंह, डॉ तारकनाथ देव, डॉ विनय गुप्ता, शंभू जैन, आशीष तर्वे, देवेंद्र सिंह, आदि।
सारंग केडिया, संजय शर्मा, संतोष अग्रवाल, पवन संघई, मनीष तर्वे, मंजीत सिंह, जगजीत कौर, कृतिका भारतिया, स्नेह सेठी, इंट्रेक्ट क्लब ऑफ कार्मेल स्कूल के बच्चों का अहम योगदान रहा।
122 total views, 3 views today