प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सातवीं बटालियन बल संख्या 155133447 स्व० विश्वजीत चौहान के आश्रिता माता को अनुग्रह अनुदान राशि (30 लाख रूपये) बैंक ड्रॉफ्ट/चेक के माध्यम से समुचित पहचान पर भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
गिरिडीह जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जानकारी दी गई कि लोकसभा चुनाव 2019 में सातवीं बटालियन बल संख्या 155133447 स्व० विश्वजीत चौहान के आश्रिता माता (उत्तराधिकारी) फुलकुमारी देवी को अनुग्रह अनुदान की राशि 30 लाख रूपये बैंक ड्रॉफ्ट अथवा चेक के माध्यम से समुचित पहचान पर भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उक्त परिपेक्ष्य में उपायुक्त द्वारा आश्रिता फुलकुमारी देवी को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में बैंक ड्रॉफ्ट/चेक आगामी 16 फरवरी को नया समाहरणालय (पपरवाटांड) में उपलब्ध कराया जायेगा।
उक्त के आलोक में आश्रिता को अनुग्रह अनुदान राशि का बैंक ड्राफ्ट/चेक प्राप्त करने के लिए उन्हें संसूचित करते हुए उनके उचित पहचान हेतु सक्षम पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है।
176 total views, 1 views today