जो गरीब जहाँ बसे हैं, उसी जमीन का पर्चा दो-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जो गरीब जहाँ बसे हैं, उसी जमीन का पर्चा देने। जमीन खाली करने का नोटीस वापस लेने। सर्वे कर भूमिहीन को वास भूमि, आवास, पर्चाधारी को कब्जा देने।
बंचित गांव- टोले में पहुंच पथ देने समेत अन्य मांगों को लेकर आगामी 14 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर आगमन पर दलित- गरीब- भूमिहीन हास्पिटल चौक से जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को स्मार-पत्र सौंपेंगे।
इस आशय का निर्णय 7 फरवरी को ताजपुर प्रखंड के भेरोखरा काली पोखर पर संपन्न गरीब- भूमिहीनों की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार ने की।
बतौर पर्यवेक्षक खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता मौजूद थे। जबकि बैठक में संतोष साह, रामाकांत कुमार, लक्ष्मी साह, अमित कुमार, विजय कुमार साह, भगवान साह, संजय साह, ललीता देवी, रुबी देवी, शिवनाथ साह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
मौके पर उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दलित- गरीब- भूमिहीनों की मांग जायज है। उन्होंने कहा कि ताजपुर नगर एवं प्रखंड के कई बीघे जमीन भू-माफिया एवं रसुखदार के कब्जे में है।
उनसे सरकारी जमीन खाली कराने के बजाय पुस्तैनी बसे गरीबों को उजाड़ना अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले गरीबों को साथ लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष गुहार लगाएगी।
बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर आगामी 15 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में देश बचाओ रैली में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
116 total views, 1 views today