विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। वैसे तो इन दिनों बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के कई क्षेत्रों में अवैध कोयला कारोबार चरम पर है। जिसमें अवैध कोयला कारोबारी चांदी काट रहे हैं।
इसी बीच स्थानीय पुलिस तथा सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा कर्मियों ने अवैध कोयला कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कदम बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार एक ओर जहां गोमियां पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक को पकड़ा वही सीसीएल सुरक्षा कर्मियों ने नहले पर दहला यह कि रात्रि लगभग दो बजे छापामारकर कोयला लदे सात बाइक सहित साईकिल बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में हजारी मोड़ स्थित चंद्रिका पेट्रोल पंप के अमीप से 7 फरवरी की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर गोमियां पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक बरामद किया। पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक क्रमांक-NLO1k/3082 को जब्त कर अपने साथ थाना ले आई।
इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया की पकड़े गये। इसके विरुद्ध गोमियां थाना कांड क्रमांक 15/23 भादवि की धारा 414/ 34 एवं 30(II) कोल माइन्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार बरामद ट्रक में करीब 25 टन अवैध कोयला लदा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से चालक फरार हो गया। पुलिस छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी।
एक अन्य जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के कारीपानी से इन दिनों अवैध कोयला धंधेबाज दर्जनों ट्रैक्टर से रात के अंधेरे में कोयला को बाहर खपा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए उक्त थाना प्रभारी ने फोन पर बताया कि पुलिस ने पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
वहीं दूसरी ओर स्वांग कोलियरी में 6-7 फरवरी की देर रात्रि क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने कोयला लदा सात मोटरसाइकिल को जब्त किया है। इसके अलावा उन्होंने बाइक और साईकिल से करीब डेढ टन अवैध कोयला बरामद कर गोमियां थाना के सुपुर्द कर दिया।
250 total views, 2 views today