प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सरकारी विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने को लेकर शिक्षा विभाग ने कनीय अभियंताओं को ऐसे विद्यालय, जहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही हों या किसी प्रकार की त्रुटियां हो, वहां जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होने का निर्देश दिया है।
इसे लेकर 7 फरवरी को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड (समग्र शिक्षा अभियान) के कनीय अभियंता सत्यनारायण हेंब्रम ने अंगवाली संकुल मध्य विद्यालय पिछरी, राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली, चलकरी संकुल के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय कानीडीह पहुंचकर विभिन्न समस्याओं का जायजा लिया।
इस क्रम में कनीय अभियंता हेंब्रम ने बताया कि अंगवाली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार ने स्कूल की बाउंड्रीबाल की जर्जरता को दिखाते हुए कहा कि यह काफी पुरानी है। यह कभी भी गिर सकता है। उन्होंने इसका बाहरी भाग कॉर्नर में पुराने जर्जर भवन की खतरनाक छत को तोड़ने में हो रही बाधा से भी उन्हें अवगत कराया।
वहीं उक्त विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष में खिड़कियां,vमुख्य दरवाजे पर ग्रिल लगाने, बच्चों के भोजन स्थल को भी देखा। उन्होंने मुख्य गेट से भीतर तक छह फीट चौड़ा आवागमन मार्ग पर फेवर ब्लॉक बैठाने के लिए भी मापी किया। मौके पर उपरोक्त के अलावा विद्यालय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।
170 total views, 1 views today